राजस्थान के जालौर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की पिटाई के बाद कांग्रेस में कई नेता लगातार इस्तीफे दे रहे हैं। राजस्थान की बारां नगर पालिका परिषद से कांग्रेस के 12 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की कॉपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी है और कहा है कि राज्य में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। बताना होगा कि कुछ दिन पहले बारां अटरू सीट से कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल ने इसी मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया था।