कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा खुद को गरीब बताते रहते हैं। खड़गे ने कहा कि वह भी गरीब हैं और अछूतों में आते हैं। खड़गे ने कहा कि कम से कम आपकी चाय तो कोई पीता है मेरी चाय भी कोई नहीं पीता।
मोदी खुद को गरीब बताते हैं, हम तो अछूत हैं: खड़गे
- गुजरात
- |
- |
- 28 Nov, 2022
पिछले महीने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे की गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी परीक्षा होनी है। उन्होंने अछूत वाला बयान क्यों दिया?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनको लोगों ने गाली दी, मुझसे ऐसा-वैसा कहा, हैसियत की बात की, इस तरह की बातें करके आप सिंपैथी लेने की कोशिश करते हैं लेकिन लोग अब होशियार हो गए हैं।”
खड़गे ने कहा, “आप एक बार झूठ बोलेंगे तो लोग सुन लेंगे, आप दूसरी बार भी झूठ बोलेंगे तो भी लोग सुन लेंगे लेकिन कितनी बार झूठ बोलेंगे, झूठ पर झूठ।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं।