सोशल मीडिया पर रविवार से ही एक वीडिया वायरल था, जिसमें एक क्लासरूम में एक प्रोफेसर साहब छात्र को आतंकी बोल देते हैं। छात्र प्रोफेसर से बहस करता है और आपत्ति दर्ज करता है। सोमवार शाम को उस संस्थान ने प्रोफेसर साहब को निलंबित कर दिया। हालांकि क्लासरूम में घटी यह घटना शुक्रवार की थी लेकिन वीडियो रविवार  से वायरल हुआ था। यह घटना यह भी बता रही है कि हमारा समाज कितना दूषित होता जा रहा है, जहां कुछ बुद्धिजीवी तक समुदाय विशेष को इस नजरिए से देखते हैं।