हिजाब पहने को लेकर जम्मू कश्मीर में नया विवाद शुरू हो गया है। ताज़ा मामला श्रीनगर से सामने आया है जहां विश्व भारती हायर सेकंडरी स्कूल ने छात्राओं को एक खास तरह का हिजाब पहनकर आने से मना कर दिया है। इसे पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी है और इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। स्कूल के इस कदम के बाद इसका विरोध हो रहा है।