हिजाब पहने को लेकर जम्मू कश्मीर में नया विवाद शुरू हो गया है। ताज़ा मामला श्रीनगर से सामने आया है जहां विश्व भारती हायर सेकंडरी स्कूल ने छात्राओं को एक खास तरह का हिजाब पहनकर आने से मना कर दिया है। इसे पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी है और इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। स्कूल के इस कदम के बाद इसका विरोध हो रहा है।
अब जम्मू -कश्मीर में हो रहा हिजाब पर विवाद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 8 Jun, 2023
हिजाब पहने को लेकर जम्मू कश्मीर में नया विवाद शुरू हो गया है। ताज़ा मामला श्रीनगर से सामने आया है।

स्कूल की छात्राओं ने कहा है कि वे स्कूल के इस फैसले का विरोध करती हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या हिजाब पहनने वाली लड़कियों को शिक्षा का अधिकार नहीं है ? छात्राओं ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए हिजाब हटाने से इंकार कर दिया है। विरोध कर रही छात्राओं का कहना है कि जब बाकि के स्कूलों में इसकी अनुमति है तो यहां क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन कह रहा है कि या तो हिजाब हटाएं या किसी दर्सगाह (धार्मिक स्कूल) में चले जाएं। स्कूल प्रशासन इस मुद्दे को धार्मिक बना रहा है।