हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद इन दिनों नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। राज्य के दो बड़े दल बीजेपी और कांग्रेस असंतुष्ट नेताओं को मनाने में जुटे हैं। दोनों राजनीतिक दलों को इस बात का डर है कि टिकट मिलने से वंचित रह गए नेता अगर चुनाव मैदान में उतर गए तो उनकी हार की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।
हिमाचल: कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुसीबत बने बगावती नेता
- हिमाचल
- |
- |
- 22 Oct, 2022
बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही अपने बगावती नेताओं को मनाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में साल 1985 से अब तक हर विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलती रही है। देखना होगा कि इस बार क्या यह परंपरा कायम रहती है या फिर बीजेपी इसे तोड़ती है?

हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रदेश में 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन बीते साल 3 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी।