मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई। जबकि 43 लोग घायल हो गये। एक हादसा रीवा और दूसरा शाजापुर में हुआ। रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस ट्राले से टकरा गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 जख्मी हो गए। मारे गये लोगों में से ज्यादातर यूपी के रहने वाले हैं। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और त्यौंथर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कई की हालत चिंताजनक है।
मप्र: रीवा और शाजापुर में सड़क हादसे, 19 लोगों की मौत, 43 जख्मी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Oct, 2022

रीवा में हुए हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के थे और दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे।