हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने कहा है कि उस पर चुप रहने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। महिला कोच ने इस बात का भी दावा किया है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस मामले में जांच को प्रभावित कर रहे हैं। बताना होगा कि महिला कोच ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने पिछले साल फरवरी से लेकर नवंबर तक उसका उत्पीड़न किया, उसे सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज भेजे, गलत ढंग से छुआ और धमकाया।