उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ बीते तीन दिनों से धरना दे रहे हैं। हरीश रावत के साथ तमाम बड़े नेता धरने में जुटे हैं। रावत ने आरोप लगाया है कि हरिद्वार में हुए हालिया पंचायत चुनाव में बीजेपी सरकार ने धांधली की है और धांधली का आरोप लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं। रावत का यह धरना हरिद्वार के बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा है।
हरिद्वार में पुलिस थाने के बाहर धरने पर क्यों बैठे हैं हरीश रावत?
- उत्तराखंड
- |
- |
- 22 Oct, 2022
हरीश रावत हरिद्वार के बहादराबाद थाने के बाहर आखिर यह धरना क्यों दे रहे हैं?

बताना होगा कि कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में पंचायत चुनाव हुए थे और बीजेपी राज्य गठन के बाद पहली बार यहां अपना अध्यक्ष बनाने में सफल रही थी। उत्तराखंड राज्य साल 2000 में बना था।
पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर हरिद्वार में अच्छा-खासा बवाल हुआ था। हरीश रावत व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए। हरीश रावत साल 2009 में हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव जीते थे और तत्कालीन यूपीए सरकार में मंत्री बने थे।