गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में जिन 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से कुछ सीटें बेहद अहम हैं। आइए, जानते हैं कौन सी हैं ये सीटें और यहां से बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किन नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है।
गुजरात: पहले चरण में इन अहम सीटों पर है बड़ी चुनावी लड़ाई
- गुजरात
- |
- |
- 1 Dec, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुछ ऐसी सीटें हैं, जिन पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। कौन सी हैं ये सीटें?

मोरबी सीट
यह सीट इस साल 30 अक्टूबर को हुए पुल हादसे की वजह से चर्चा में आ गई है। इस हादसे में 140 लोगों की मौत हो गई थी और इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना हुई थी। मोरबी सीट से बीजेपी ने कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया है। कांतिलाल अमृतिया का मोरबी हादसे में डूब रहे लोगों को बचाने का वीडियो वायरल हुआ था। कांग्रेस ने यहां से जयंतीलाल जेरजभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने यहां से पंकज कांतिलाल रनसरिया को टिकट दिया है।