गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। शुक्रवार को जब हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हुआ तो उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर बेहद अहम बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह बैठक सात घंटे तक चली।
गुजरात चुनाव: मोदी-शाह को क्यों करनी पड़ी मैराथन बैठक?
- गुजरात
- |
- |
- 15 Oct, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को क्या ऐसा लगता है कि गुजरात में इस बार उनके लिए चुनावी लड़ाई 2017 के मुकाबले ज्यादा मुश्किल है।

गुजरात में बीजेपी साल 1997 से लगातार सत्ता में रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे पार्टी के बड़े और ताकतवर नेता इसी राज्य से आते हैं। ऐसे में इस राज्य के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री के आवास पर घंटों तक बैठक होने का क्या मतलब निकलता है।
केजरीवाल के दौरे
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरा जोर लगाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं। केजरीवाल वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा भी करते हैं हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि बीजेपी और कांग्रेस की दो ध्रुवीय लड़ाई वाले इस राज्य में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बना पाएगी।