loader

खरगोन दंगा: पीड़ितों को मिला न्याय, दंगाइयों से वसूले जायेंगे 7.37 लाख

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर इसी साल 10 अप्रैल को भड़के सांप्रदायिक दंगों के आधा दर्जन पीड़ित परिवारों को ‘न्याय’ मिल गया है। क्लेम ट्रिब्यूनल ने घर जलाने और लूटपाट करने वाले 50 दंगाइयों से 6 पीड़ित परिवारों को 7.37 लाख रुपयों की क्षतिपूर्ति करने का फैसला सुनाया है। राहत पाने वाले परिवारों में चार हिन्दू और दो मुस्लिम समुदाय के हैं। 

क्लेम भरने में विलंब करने पर ब्याज देने का निर्णय भी दिया गया है। 

गौरतलब है कि रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़के दंगों के बाद शिवराज सरकार ने क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन किया था। क्लेम ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को दिये फैसले में कहा है, आरोपी पक्ष को 15 दिनों में क्लेम की राशि जमा करनी होगी। इस अवधि में राशि जमा नहीं किये जाने पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी देना होगा।

ताज़ा ख़बरें

ट्रिब्यूनल में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश शिवकुमार मिश्रा और सेवानिवृत्त सीनियर आईएएस अधिकारी प्रभात पाराशर सदस्य हैं। ट्रिब्यूनल के निर्णय के अनुसार भू-राजस्व वसूली की तरह कलेक्टर तहसीलदार के माध्यम से क्षतिपूर्ति राशि की वसूली करेंगे। 

जरूरत होने पर आरोपी की अचल संपत्ति कुर्क कर नीलाम भी की जा सकेगी।

Khargone riots justice for victims - Satya Hindi

तय गाइड लाइन के अनुसार, क्लेम ट्रिब्यूनल का निर्णय क्रिमिनल कोर्ट के फैसले से प्रभावित नहीं होगा। दरअसल दोनों पक्षों की सुनवाई, साक्ष्य और गवाहों को आधार मानकर क्लेम राशि का सेटलमेंट किया गया है।

25 और मामले विचाराधीन 

बता दें, खरगोन दंगों में कुल 122 दुकानों और मकानों को क्षति पहुंची थी। पुलिस और प्रशासन में दर्ज मामलों के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपये की क्षति लूटपाट, आगजनी और अन्य वजहों से हुई थी। दंगों में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि 50 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दंगों को लेकर 80 एफआईआर दर्ज की थीं।

मध्य प्रदेश से और खबरें
ट्रिब्यूनल के गठन के बाद कुल 343 आवेदन आये थे। छानबीन के बाद इन आवेदनों में 34 ऐसे प्रकरणों को सुनवाई के लिये मान्य किया गया, जिनमें आरोपी ज्ञात हैं। इन 34 में से 3 आवेदकों ने बाद में अपने आवेदन वापस ले लिये। कुल 31 प्रकरण शेष रहे, जिनमें से 6 में ट्रिब्यूनल ने निर्णय सुना दिया है और 25 उसके पास अभी सुनवाई एवं फैसले के लिये सुरक्षित हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें