मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने जा रही है। रविवार को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के हिन्दी सिलेबस का विमोचन भोपाल में किया। इस आयोजन में केन्द्र के शिक्षा, स्वास्थ्य और आयुष मंत्री अथवा इन तीनों में से किसी एक को भी आखिर क्यों नहीं बुलाया गया? यह बड़ा सवाल आम और खास लोगों के मन-मस्तिष्क में कौंध रहा है।
हिंदी में पढ़ेंगे MBBS: कार्यक्रम से स्वास्थ्य और आयुष मंत्री दूर क्यों?
- देश
- |
- |
- 16 Oct, 2022

एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के अंग्रेजी सिलेबस को हिन्दी में बदल दिया गया है। इससे जुड़े आयोजन में केन्द्र के शिक्षा, स्वास्थ्य और आयुष मंत्री अथवा इन तीनों में से किसी एक को भी आखिर क्यों नहीं बुलाया गया?
दर्शनशास्त्र में गोल्ड मेडल के साथ मास्टर्स की डिग्री अर्जित करने वाले शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। चौथी बार मुख्यमंत्री पद का निर्वहन कर रहे शिवराज सिंह लंबे वक्त से इस प्रयास में थे कि मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जाये। प्रयास सार्थक हो गये हैं।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के अंग्रेजी सिलेबस को हिन्दी में परिवर्तित कर दिया गया है। इन विषयों के हिन्दी पाठ्यक्रम वाली पुस्तकों का विमोचन भोपाल के लाल परेड मैदान पर किया गया।