गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया था लेकिन तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
गुजरात आप के संयोजक गोपाल इटालिया को पुलिस ने किया रिहा
- गुजरात
- |
- |
- 13 Oct, 2022
गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है।

गोपाल इटालिया के खिलाफ यह कार्रवाई कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर की गई थी। इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।