loader

हिंसा प्रभावित मणिपुर में पूर्व विधायक की पत्नी की घर में बम विस्फोट में मौत

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हुए बम विस्फोट में सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की रविवार को मौत हो गई। यह विस्फोट उनके घर में हुआ। हाओकिप की पत्नी चारुबाला विस्फोट में घायल हो गईं थीं जिन्हें सैकुल के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट के समय हाओकिप भी अपने घर में थे, लेकिन इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना तब घटी है जब मणिपुर में हिंसा जारी है। एक दिन पहले ही कुकी विद्रोहियों और सशस्त्र ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए हैं। म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में यह गोलीबारी हुई। आंतरिक मामले को लेकर यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट यानी यूकेएलएफ) के विद्रोहियों और हथियारबंद ग्रामीणों के बीच गोलीबारी हुई। यूकेएलएफ यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट यानी यूपीएफ के छत्र निकाय के अंतर्गत आता है। इसने केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

ताज़ा ख़बरें

पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के बाद से क़रीब ढाई सौ लोग मारे गए हैं। तीन मई को हिंसा के एक साल पूरे होने पर ख़बर आई थी कि एक वर्ष के दौरान हिंसा में मारे गए 226 लोगों में 20 महिलाएं और 8 बच्चे भी शामिल थे। क़रीब 1500 घायल हुए हैं। वहीं 60 हजार लोग इस हिंसा के कारण राज्य के भीतर ही विस्थापित हुए। इसके साथ ही 13,247 आवास, दुकान, समेत अन्य संरचनाएं नष्ट हो गई हैं। 

इसी बीच अब मणिपुर में पूर्व विधायक के घर बम विस्फोट की ख़बर आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 59 वर्षीय चारुबाला हाओकिप मैतेई समुदाय से थीं और कुकी-ज़ोमी बहुल कांगपोकपी जिले के एकौ मुलम में रहती थीं। 

64 वर्षीय यमथोंग हाओकिप ने 2012 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर सैकुल सीट जीती थी। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए। 
राज्य से और ख़बरें
कांगपोकपी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, लेकिन रविवार सुबह इसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया कि घर में कचरे के बीच स्थानीय रूप से निर्मित आईईडी रखा गया था। उन्होंने कहा, 'जब मृतक ने कचरे को जलाया, तो उसमें विस्फोट हो गया। बाकी सभी लोग ठीक हैं। कोई अन्य मौत या चोट नहीं आई है।' 

अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि यह हमला पारिवारिक कलह का नतीजा था। उन्होंने कहा, 'पूर्व विधायक ने अपने एक चाचा के पोते के बगल में कुछ ज़मीन खरीदी थी और इस पर विवाद हुआ था। हमें संदेह है कि यह उसी से जुड़ा हुआ है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें