मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिला जेल में जेलर द्वारा पांच मुसलिम युवकों की दाढ़ी जबरन कटवा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवकों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया था। जेल भेजा गया तो जेलर ने पांचों की दाढ़ी कटवा दी। युवकों का आरोप है उन्होंने विरोध किया तो जेलर ने कहा, ‘पाकिस्तान से आये हो क्या?’
एमपी: जेलर ने मुसलिम बंदियों की दाढ़ी कटवाई, पाकिस्तानी बताया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Sep, 2022

कांग्रेस के विधायक और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी आरिफ मसूद ने गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मामले की शिकायत की है। इस मामले में जेलर का क्या कहना है?
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के पांच युवकों कलीम खां, तालिब खां, आरिफ खां, सलमान खां और वहीद खां को 13 सितंबर को राजगढ़ जिले की जीरापुर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा था।
सभी पर भारतीय दंड विधान की धारा 151 लगाई गई थी। इनकी किसी भी तरह की पुरानी आपराधिक हिस्ट्री नहीं है।