उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल सज चुका है। ये सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है। मुलायम सिंह यादव की विरासत पर हक जताने के लिए सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।