बिल्डरों के झमेले से मशहूर ऐक्टर दिलीप कुमार भी नहीं बच पाए। विवाद मुंबई की पाली हिल प्रॉपर्टी का है जहाँ दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो 50 साल से ज़्यादा समय तक रहे थे। ऐक्टर इस पर अपना दावा जता रहे हैं तो बिल्डर का कहना है कि दिलीप कुमार सिर्फ़ एक किरायेदार थे। अब सायरा बानो ने बिल्डर के ख़िलाफ़ पीएम से शिकायत करने के लिए मिलने का समय माँगा है। इस पर विवाद और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि जिस प्लॉट पर विवाद है, उसकी क़ीमत रीयल एस्टेट मार्केट में क़रीब 250 करोड़ रुपये बताई जाती है।