दिवाली के मौके पर दिल्ली में सोमवार रात को जमकर पटाखे फोड़े गए और इस वजह से मंगलवार की सुबह हवा बेहद खराब हो गई। दिल्ली सरकार ने पटाखे फोड़े जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था लेकिन लोगों ने इसे हवा में उड़ा दिया। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में अगर किसी ने पटाखे फोड़े तो उसे 6 महीने की जेल की सजा और 200 रुपए का जुर्माना हो सकता है।