CSDS-लोकनीति के द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में यह सवाल भी पूछा गया था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करते हैं तो क्या तब भी बीजेपी राज्य में चुनाव जीत सकती है?। इस सवाल के जवाब में गुजरात के 54 फीसद लोगों ने कहा कि हां बीजेपी चुनाव जीत सकती है जबकि 32 फीसद लोग इससे असहमत दिखे। 14 फीसद लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया।