दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे राजा पटेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिये तत्पर रहने की “अपील” को लेकर बुरी तरह घिर गये हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है।
पूर्व मंत्री पटेरिया पर मोदी की हत्या के लिए उकसाने की FIR
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Dec, 2022

राजा पटेरिया ने क्या बयान दिया था और विवाद होने के बाद उन्होंने इस पर क्या सफाई दी है?
बता दें, पन्ना में कांग्रेस की एक सभा में पीएम मोदी की हत्या के कथित “आह्वान” वाला पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में कांग्रेस नेता पटेरिया एक सभा में कह रहे हैं, “मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो।” हालांकि उन्होंने कहा कि हत्या का मतलब चुनाव हराने से है।
बीजेपी और सरकार ने बयान पर पटेरिया को घेर लिया है। उनकी आलोचना की जा रही है।