प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गाली’ देने से होने वाले ‘भारी नुकसान’ से कांग्रेस सबक लेने लगी है। दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के ऐसे ही एक बयान के बाद मचे भारी बवाल के कुछ ही घंटों में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पटेरिया के बयान से किनारा कर लिया।
कांग्रेस ने मोदी की ‘हत्या’ वाले पटेरिया के बयान से किया किनारा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Dec, 2022

आखिर क्यों कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसे बयान देते हैं जिससे पार्टी की किरकिरी होती है। राजा पटेरिया के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। क्या कहा था उन्होंने?
मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख के.के. मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा दिए गए बयान से इत्तेफ़ाक नहीं रखती है। हम इस बयान से पार्टी को बिलकुल दूर रखना चाहेंगे।’
मिश्रा ने आगे कहा, ‘इस देश में कांग्रेस पार्टी का जन्म अहिंसा की कोख़ से हुआ है और राजनैतिक आतंकवाद की वजह से कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बेअंत सिंह को खोया है। जिस पार्टी ने राजनीतिक हिंसा के बतौर अपने नेताओं के बलिदान को अपनी आंखों से देखा है, वह पार्टी वैचारिक राजनीतिक हिंसा को भी एक अपराध मानती है। लिहाज़ा राजा पटेरिया का बयान उनका व्यक्तिगत बयान है, और कांग्रेस अपने आप को उस बयान से अलग करती है।’