मणिपुर हिंसा मामले में गठित न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली समिति ने सुप्रीम में तीन रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इन रिपोर्टोंं को देखने को कहा है। इस मामले की सुनवाई कर रही सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की खंडपीठ ने मणिपुर मामले में समिति की ओर से दाखिल तीनों रिपोर्टों को अधिवक्ताओं को देने को कहा है।