चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यूनिवर्सिटी को 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस मामले में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि छात्रा ने कितनी लड़कियों के वीडियो बनाए थे और क्या उसने इन्हें अपने दोस्त के साथ शेयर किया था।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 6 दिन के लिए बंद, एसआईटी करेगी मामले की जांच
- पंजाब
- |
- 19 Sep, 2022
आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में छात्र-छात्राओं ने रविवार रात को 1:30 बजे धरना खत्म कर दिया। इस मामले में अब फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

बताना होगा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन बार-बार एक बात कह रहा है कि इस मामले में अभियुक्त छात्रा ने सिर्फ अपने वीडियो को ही अपने दोस्त के साथ शेयर किया था ना कि किसी और के वीडियो को। लेकिन यूनिवर्सिटी की छात्राओं के मन में इसे लेकर संदेह है।