दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ की गई और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी है।
केजरीवाल ने कहा कि यह पूरी दिल्ली ही नहीं पूरे भारत के लिए गर्व की बात है लेकिन केंद्र सरकार ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई भेज दी। उन्होंने कहा कि सिसोदिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं।
कार्रवाई करने के लिए सीबीआई को 'ऊपर' से है आदेश: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 19 Aug, 2022
आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहा घमासान चरम पर पहुंच गया है। क्या सिसोदिया के खिलाफ जांच में सीबीआई को कुछ मिलेगा?

उन्होंने कहा कि सिर्फ अमेरिका के ही नहीं दुनिया के कई बड़े देशों के अखबारों पर भारत की ऐसी तस्वीरें होनी चाहिए।