दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की। मनीष सिसोदिया का पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद ब्रांच में लॉकर है। कुछ दिन पहले सीबीआई ने आबकारी नीति के मामले में ही मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक छापेमारी की थी और उनके फोन और कंप्यूटर को जब्त कर लिया था।
आबकारी नीति: बैंक लॉकर की जांच में कुछ नहीं निकला- सिसोदिया
- दिल्ली
- |
- 30 Aug, 2022
आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर उसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करवा रही है। क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती है?

इसके बाद सिसोदिया ने कहा था कि जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं।
बैंक लॉकर की जांच के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके लॉकर की जांच भी हो गई है, उसमें से भी कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सारी जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली है और एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं की गई है। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें अपनी सच्चाई पर और ईश्वर पर भरोसा है।