नई आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर बीजेपी ने सोमवार को एक स्टिंग जारी किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम कुलविंदर मारवाह है। पार्टी ने कहा है कि कुलविंदर मारवाह सीबीआई के द्वारा आबकारी नीति के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में आरोपी बनाए गए सनी मारवाह के पिता हैं।
आबकारी नीति: बीजेपी ने जारी किया स्टिंग, कहा- इस्तीफा दें सिसोदिया
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
नई आबकारी नीति को लेकर चल रहे घमासान के बीच बीजेपी के स्टिंग में क्या दावा किया गया है?

वीडियो में कुलविंदर मारवाह कहते हैं कि आबकारी नीति में 80 फीसद प्रॉफिट है। एक रुपए के माल में 80 पैसे हमारे होते हैं, बस 20 पैसे का माल होता है। वीडियो के मुताबिक, कुलविंदर मारवाह कहते हैं कि 20 पैसे का माल लेकर आप आगे जितने मर्जी का बेचो, हमें इतने फिक्स पैसे दे दो।
वीडियो में कुलविंदर मारवाह बताया जा रहा शख्स यह भी कहता है कि हमसे तो इसने 253 करोड़ ले लिए जितनी मर्जी दुकानें करो, जो मर्जी करो।