गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं को लेकर बेहद सख्त है। पार्टी ने 12 और ऐसे नेताओं को निलंबित कर दिया है जो पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। यह सभी 12 नेता विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे। अब तक कुल 19 नेताओं को पार्टी निलंबित कर चुकी है।
गुजरात चुनाव: अब तक 19 बागी नेता बीजेपी से निलंबित
- गुजरात
- |
- |
- 23 Nov, 2022
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। इन नेताओं में दीनूभाई पटेल, मधुभाई श्रीवास्तव और कुलदीप सिंह राउल भी शामिल हैं।

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। इन नेताओं में दीनूभाई पटेल, मधुभाई श्रीवास्तव और कुलदीप सिंह राउल भी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में बगावत
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को बड़े पैमाने पर बगावत का सामना करना पड़ा था। बगावत यहां तक बढ़ गई थी कि छोटे से राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनावी रैलियां करनी पड़ी थी। फतेहपुर सीट से उम्मीदवार कृपाल सिंह परमार तो इसलिए चर्चित हुए थे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन करने के बाद भी वह चुनाव मैदान से नहीं हटे थे।