गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं को लेकर बेहद सख्त है। पार्टी ने 12 और ऐसे नेताओं को निलंबित कर दिया है जो पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। यह सभी 12 नेता विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे। अब तक कुल 19 नेताओं को पार्टी निलंबित कर चुकी है।