loader

वर्जीनिया में वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत

वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। फायरिंग में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि गोलियां चलाने वाले शख्स की भी मौत हो चुकी है। घटना के बाद स्टोर के आसपास हड़कंप मच गया और लोग रोते बिलखते हुए यहां वहां भागते रहे। 

जब यह घटना हुई उस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी भी वॉलमार्ट स्टोर के अंदर थे। 

फायरिंग की घटना मंगलवार रात को 10 बजे भारतीय समय अनुसार बुधवार सुबह 8:30 बजे के आसपास हुई। फायरिंग की घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं। 

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फायरिंग की घटना को किसी कर्मचारी ने या फिर किसी ग्राहक ने अंजाम दिया है। फायरिंग की घटना के बाद बड़ी संख्या में इमरजेंसी वाहन वॉलमार्ट स्टोर पहुंचे और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया। 

पुलिस ने लोगों से वॉलमार्ट स्टोर से दूर रहने के लिए कहा है और पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन, वर्जीनिया की पुलिस सहित कई महकमों के कर्मचारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। 

वर्जीनिया के सीनेटर ने कहा है कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इस गन हिंसा का कोई समाधान ना ढूंढ लें। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के लिए नासूर बन चुका है और इससे अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। 

फायरिंग की घटनाएं

अमेरिका में फायरिंग की छोटी-मोटी घटनाओं के साथ ही मास फायरिंग यानी बड़े स्तर पर फायरिंग होने की घटनाएं भी बीते सालों में हो चुकी हैं। इस साल मई में एक शख्स ने 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मरने वालों में 19 बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना के बाद देश के लोगों से गन लॉबी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी। 

इस साल मई में ही 18 साल के एक हमलावर ने न्यूयॉर्क में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी दिन कैलिफोर्निया के एक चर्च में भी फायरिंग की घटना हुई थी।

मैक्सिको में फायरिंग

अक्टूबर में बंदूकधारियों के एक गुट ने मैक्सिको के ग्युरेरो प्रात में सैन मिगुएल टोटोलापन शहर में स्थित एक सिटी हॉल पर हमला किया था। हमलावरों ने शहर के मेयर सहित 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 

गन कंट्रोल क़ानून

अमेरिका में बार-बार होने वाली गन शूटिंग की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए इस साल जून में राष्ट्रपति जो बाइडन ने गन वायलेंस बिल यानी बंदूक हिंसा विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे। 

दुनिया से और खबरें

बता दें कि अमेरिका में गन खरीदना बेहद आसान है और इसे भी गन हिंसा बढ़ने की एक बड़ी वजह बताया जाता है। हालाँकि, ऐसी हिंसा के लिए अन्य कारणों में मानसिक स्वास्थ्य, तनाव जैसे कारण भी अहम हैं। अमेरिका में 1791 में लोगों को बंदूक रखने का अधिकार दिया गया था। 

अमेरिका के संविधान में कहा गया है कि आज़ादी बनाए रखने के लिए हथियार रखना नागरिकों का अधिकार है। लेकिन हथियार खरीदने के लिए बेहद आसान नियम क़ानूनों की वजह से हाल में मास शूटिंग की घटनाएँ बढ़ीं। इस साल मई तक 212 मास शूटिंग की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं के बढ़ने के बाद गन खरीदने के नियमों को कड़े करने की मांग उठने लगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें