आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात व एमसीडी चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या का ताना-बाना बुन रही है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और ट्विटर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला।
केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही बीजेपी: आम आदमी पार्टी
- दिल्ली
- |
- |
- 25 Nov, 2022
मनीष सिसोदिया ने कहा कि खुलेआम दिल्ली के मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए और इस पूरी साजिश की जांच कराई जाए।

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि खुलेआम दिल्ली के मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए और इस पूरी साजिश की जांच कराई जाए।
सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी से पूछताछ की जाए कि उन्हें इस षड्यंत्र के बारे में क्या पता है? सिसोदिया ने कहा कि हम चुनाव आयोग में शिक़ायत करेंगे और एफआईआर करवाएंगे।