एमसीडी में मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के मुद्दे पर भिड़े बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब सड़क पर आवाज बुलंद कर रहे हैं। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
दिल्ली: एमसीडी में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी-आप फिर सड़क पर
- दिल्ली
- |
- |
- 9 Jan, 2023
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उप राज्यपाल बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम करना बंद करें और देश की जनता को बताएं कि अवैध तरीके से चुने गए उप राज्यपाल मेयर के चुनावल में वोट डालेंगे या नहीं?

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी वालों शर्म करो संविधान की हत्या बंद करो के नारे लगाए तो दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया।
ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि दिल्ली में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कब होगा। क्योंकि ताजा हालात में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं दिखाई देते।