हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है। एआईसीसी के सूत्रों के मुताबिक, कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के सामने हुड्डा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हुड्डा के खिलाफ यह शिकायत कांग्रेस छोड़ने वाले नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात पर दर्ज कराई गई है।
सैलजा ने की शिकायत, कहा- हुड्डा को जारी हो कारण बताओ नोटिस
- हरियाणा
- |
- 1 Sep, 2022
देखना होगा कि क्या राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले गुलाम नबी आजाद से मुलाकात पर पार्टी हाईकमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी और इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी रहे थे।
आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 में शामिल हैं और पार्टी के कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। हालांकि हुड्डा के साथ ही आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था।