कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह मध्य प्रदेश पहुँच गई। यात्रा की मध्य प्रदेश में ज़ोरदार अगवानी की गई। प्रियंका गांधी भी बुधवार शाम को मप्र पहुँचेंगी। अगले तीन दिनों तक वे राहुल के साथ यात्रा में शामिल रहेंगी। राहुल गांधी 12 दिन मप्र के उन क्षेत्रों को “नापेंगे” जिन इलाक़ों के वोटर मप्र की सत्ता के “अधिकारी” को चुनते हैं।