आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि कांग्रेस अब खत्म हो गई है। केजरीवाल ने यह बात गुजरात के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का प्रचार करते हुए एक कार्यक्रम में कही। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी वहां जोर-शोर से चुनाव लड़ रही है।
गुजरात में बोले केजरीवाल- खत्म हो गई है कांग्रेस
- गुजरात
- |
- 13 Sep, 2022
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का आमने-सामने आना बताता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें एक मंच पर ला पाना विपक्षी नेताओं के लिए मुश्किल होगा।

एक पत्रकार ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि कांग्रेस का कहना है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार विज्ञापन में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और उसके पास तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है। इस पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो गई है और उनके सवालों को लेना आप बंद कर दीजिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी उनके सवालों की परवाह नहीं करता। इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।