उत्तराखंड में बीते दिनों हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उठे एक सवाल ने सबको हैरान कर दिया है। सवाल यह है कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर आखिर बुलडोजर किसके कहने पर चलाया गया। बताना होगा कि उत्तराखंड में 18 सितंबर से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर की सुबह मिला था। लेकिन 23 सितंबर की रात को अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी।