उत्तराखंड में बीते दिनों हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उठे एक सवाल ने सबको हैरान कर दिया है। सवाल यह है कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर आखिर बुलडोजर किसके कहने पर चलाया गया। बताना होगा कि उत्तराखंड में 18 सितंबर से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर की सुबह मिला था। लेकिन 23 सितंबर की रात को अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी।
अंकिता मामला: किसके आदेश पर चला अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर?
- उत्तराखंड
- |
- |
- 27 Sep, 2022
आखिर, इस बात का पता कैसे चलेगा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात को ही बुलडोजर चलाए जाने का आदेश किसने दिया।

इस मामले में वनन्तरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी और मौत से कुछ दिन पहले ही उसे यह नौकरी मिली थी।
अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने को लेकर सोशल मीडिया पर धामी सरकार की खूब वाहवाही की गई कि उसने अभियुक्तों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए यह कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 सितंबर को ट्वीट कर कहा था कि अभियुक्त के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है। बुलडोजर की कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।