राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों का विधायक दल की बैठक में ना आना निश्चित रूप से अनुशासनहीनता है और पार्टी इस मामले को देखेगी। बताना होगा कि रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन कांग्रेस के विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे और कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर चले गए। वहां से बड़ी संख्या में विधायक स्पीकर सीपी जोशी के पास गए और 92 विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया।