राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों का विधायक दल की बैठक में ना आना निश्चित रूप से अनुशासनहीनता है और पार्टी इस मामले को देखेगी। बताना होगा कि रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन कांग्रेस के विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे और कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर चले गए। वहां से बड़ी संख्या में विधायक स्पीकर सीपी जोशी के पास गए और 92 विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
कांग्रेस विधायकों का बैठक में न आना अनुशासनहीनता: माकन
- राजस्थान
- |
- |
- 26 Sep, 2022
राजस्थान कांग्रेस के अंदर चल रही अंतरकलह पूरी तरह सामने आ गई है और पार्टी के लिए इस संकट से पार पाना बेहद मुश्किल हो गया है।

अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान पहुंचे थे।
निश्चित रूप से राजस्थान कांग्रेस के अंदर चल रही अंतरकलह इससे पूरी तरह सामने आ गई है और पार्टी के लिए इस संकट से पार पाना बेहद मुश्किल हो गया है। राजस्थान में कांग्रेस के पास जो 108 विधायक हैं उसमें से बड़ी संख्या में विधायक अशोक गहलोत के खेमे के हैं।