कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए चूराचांदपुर जिले के राहत शिविरों में गए हैं। वहां उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने काफ़िले को रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों और बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्यार कर रहे हैं। काफिला रोके जाने पर कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को लेकर कहा कि शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।