दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक ने 21 साल की अपनी दोस्त पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह युवक युवती के द्वारा उससे दोस्ती तोड़े जाने से नाराज था। युवक इतना बेखौफ था कि उसने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और पांच से छह बार युवती पर चाकू से हमला किया। अभियुक्त का नाम सुखविंदर सिंह है और उसकी उम्र 22 साल है।
दिल्ली: दोस्ती तोड़ने से नाराज युवक ने युवती पर किए चाकू से वार
- दिल्ली
- |
- |
- 4 Jan, 2023
चाकू से हमला करने के अलावा दिल्ली में हुई एक अन्य वारदात में पांडव नगर इलाके में 19 साल की एक युवती को कार में खींचने की कोशिश की गई। युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है।

उसके खिलाफ हत्या की कोशिश करने सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
खबरों के मुताबिक, सुखविंदर और युवती बीते कई सालों से दोस्त थे लेकिन कुछ वक्त पहले उनका रिश्ता बिगड़ गया था और इस वजह से युवती ने सुखविंदर से बात करना बंद कर दिया था। इस बात से सुखविंदर बेहद नाराज था और उसने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां से भाग गया। पुलिस ने उसे हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है।