दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक ने 21 साल की अपनी दोस्त पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह युवक युवती के द्वारा उससे दोस्ती तोड़े जाने से नाराज था। युवक इतना बेखौफ था कि उसने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और पांच से छह बार युवती पर चाकू से हमला किया। अभियुक्त का नाम सुखविंदर सिंह है और उसकी उम्र 22 साल है।