पंजाब के चुनावी नतीजों से उत्साहित अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस समय दो राज्यों के विधान सभा चुनावों पर अपना ध्यान गड़ाये हुए है। इनमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य गुजरात है। यहां के चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनके शिष्य बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उनमें से अपनी पार्टी को जीतता बता रहे हैं तो कुछ उसे कांग्रेस को हटाकर उसकी जगह मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिखा रहे हैं।