मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में आयोजित 17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दूसरे दिन उमड़ी प्रवासी भारतीयों की भीड़ के चलते व्यवस्थाएं कम पड़ गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने को बेताब कई एनआरआई प्रवेश न मिल पाने से दुःखी हुए।
प्रवासी भारतीय सम्मेलनः धक्का-मुक्की हुई, एनआरआई घायल
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Jan, 2023

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के ग्रेड हॉल में आयोजित जलसे में क्षमता से डेढ़ गुना मेहमान पहुंचे। धक्का-मुक्की और अफ़रा-तफ़री के चलते कई लोगों को चोटें आयीं। लंदन के डिप्टी मेयर को भी प्रवेश के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी।
धक्का-मुक्की और अफ़रा-तफ़री के चलते कई लोगों को चोटें आयीं। लंदन के डिप्टी मेयर को भी प्रवेश के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी।
बता दें, इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के ग्रेड हॉल में आयोजित जलसे में क्षमता से डेढ़ गुना मेहमान पहुंचे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से हॉल तय वक्त से पहले ही फुल हो चुका था। सुबह पौने दस बजे एंट्री बंद कर दी गई। हॉल की क्षमता कैपेसिटी 2200 लोगों के बैठने की है लेकिन 3000 से ज्यादा लोग पहुंए गए।
कुछ एनआरआई जबरदस्ती गेट खोलकर घुसे। बाद में उन्हें दूसरे गेट पर रोका गया।