मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गिनती बीजेपी संगठन में ‘आइडियल सीएम’ के तौर पर होती है। सत्ता और संगठन के लोगों को अनेक अवसरों पर उदाहरण के रूप में उन्हें प्रस्तुत भी किया जाता है।
गालियाँ देने वालों को शिवराज सिंह ने 'माफ़' क्यों कर दिया?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 15 Jan, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आख़िर गालियाँ देने वालों पर क्या कार्रवाई की? जानिए उन्होंने अब उन लोगों को लेकर क्या कहा है।
मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह भले ही संगठन द्वारा ‘आदर्श मुख्यमंत्री’ के तौर पर पेश किए जाएँ, लेकिन मौजूदा राजनीतिक दौर के अंदरखाने में किस तरह का ‘विरोधाभास’ होता है, उसका खुलासा स्वयं मुख्यमंत्री चौहान के एक ट्वीट से हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक ट्वीट कर करणी सेना के उन प्रदर्शनकारियों को माफ कर दिया है, जिन्होंने बीते सोमवार को अपनी माँगों को लेकर भोपाल में धावा बोला था।