कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को रविवार को दूसरा गोल्ड मिला। दूसरा गोल्ड भी वेट लिफ्टिंग में मिला है। भारत के जेरेमी ललरिनुनगा ने पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इक्का लिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को वेट लिफ्टिंग में पहला गोल्ड पाया था। जेरेमी ने 140 किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया।
ललरिनुनगा जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
- खेल
- |
- |
- 31 Jul, 2022
वेट लिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
