इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। इसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप का भी चैंपियन हो गया है। वह मौजूदा एकदिवसीय वर्ल्ड कप का भी चैंपियन है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला इंग्लैंड पहला देश बन गया है।
पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी-20 वर्ल्ड चैंपियन
- खेल
- |
- 13 Nov, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला रोमांचक रहा। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन आख़िरकार इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने मैच का रुख बदल दिया। जानिए किसका कैसा रहा प्रदर्शन।

आज के फाइनल मुक़ाबले में बेन स्टोक्स की 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। पाकिस्तान के हैरिस राउफ का 23 रन पर 2 विकेट लेने का प्रदर्शन भी व्यर्थ गया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सैम क्यूरन ने 12 रन देकर 3 विकेट लिये और आदिल राशिद ने 22 रन देकर 2 विकेट लिये, जिससे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट के नुक़सान पर 137 रन पर रोक दिया।