वाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी के निदेशक राजीव अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में वाट्सऐप पब्लिक पॉलिसी के निदेशक शिवनाथ ठुकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांडों के पब्लिक पॉलिसी के लिए निदेशक बनाया गया है।
छँटनी के बीच वाट्सऐप इंडिया प्रमुख, मेटा इंडिया के अफ़सर का इस्तीफा
- सोशल मीडिया
- |
- 15 Nov, 2022
मेटा प्लेटफॉर्म्स के तहत आने वाले फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में कर्मचारियों की छँटनी के बीच अब इनके कर्मचारियों ने खुद से इस्तीफा देना क्यों शुरू कर दिया?

भारत में मेटा के बड़े अफ़सरों की यह ख़बर तब आई है जब हाल ही में मेटा ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है। इसने दुनिया भर में क़रीब 11 हज़ार कर्मचारियों को एक झटके में निकाल दिया है। माना जाता है कि कंपनी ने यह फ़ैसला अपने खर्चों में कटौती के लिए लिया है। मेटा के साथ ही ट्विटर जैसी कंपनियाँ अपने ख़र्च में कटौती करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी का फ़ैसला ऐसे समय में कर रही हैं जब कहा जा रहा है कि अमेरिका, यूरोपीय देश सहित दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका है। कहा जा रहा है कि आर्थिक मंदी के असर से विज्ञापनों में कटौती हो रही है और इस वजह से सोशल मीडिया कंपनियों पर असर पड़ रहा है।