अमेरिका में फ़ेसबुक पर जो आरोप लगे हैं उसका असर सीधे-सीधे वाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमिशन यानी एफ़टीसी और अमेरिका के 48 राज्यों ने फ़ेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को ख़त्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं और मामला अदालत में पहुँचा है। अब माना जा रहा है कि फ़ेसबुक को वाट्सऐप और इंस्टाग्राम को बेचना पड़ सकता है यानी ये दोनों कंपनियाँ मार्क ज़ुकरबर्ग के हाथों से निकल सकती हैं।
फ़ेसबुक की ‘गड़बड़ी’ से वाट्सऐप, इंस्टा यूज़रों पर क्या होगा असर?
- सोशल मीडिया
- |
- 11 Dec, 2020
अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमिशन यानी एफ़टीसी और अमेरिका के 48 राज्यों ने फ़ेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को ख़त्म करने के गंभीर आरोप लगे हैं और केस दर्ज कराया गया है।

इससे एक सवाल यह भी उठता है कि क्या इन कंपनियों के यूज़रों पर असर पड़ेगा और पड़ेगा तो किस तरह? इन तीनों कंपनियों के 6 अरब से ज़्यादा यूज़र हैं। इनमें से फ़ेसबुक और वाट्सऐप के ही ढाई-ढाई अरब से ज़्यादा यूज़र हैं।