ट्विटर और भारत सरकार में फिर से तनातनी हो सकती है। ट्विटर ने भारत सरकार के कुछ आदेशों को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी है।  ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म से कुछ सामग्री (ट्वीट्स) हटाने के भारतीय आदेशों की कानूनी समीक्षा कर रहा है। भारत सरकार ने उससे कोरोना काल, किसान आंदोलन और हेट स्पीच को लेकर कुछ ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा था। ट्विटर सभी ट्वीट्स हटाने को राजी नहीं है। इसीलिए वो इस सारे मामले की अब कानूनी ढंग से देख रहा है। इंडियन एक्सप्रेस और एनडीटीवी की की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर ने कुछ आदेशों को कानूनी चुनौती दे दी है।