मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया यूज़रों के निशाने पर आ गई हैं। सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वह महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, बल्कि उन्होंने जिस तरह से अपनी एक तस्वीर पर आई प्रतिक्रियाओं के साथ व्यवहार किया उसको लेकर भी। लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। किसी ने कहा कि स्मृति ईरानी विरोध पर अपने ट्वीट का जवाब छिपाने वाली पहली केंद्रीय मंत्री बनीं। किसी ने ट्वीट किया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री को भारत की मेडलिस्ट बेटियों के प्रदर्शन से दिक्कत है।