चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया यूज़रों के निशाने पर आ गई हैं। सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वह महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, बल्कि उन्होंने जिस तरह से अपनी एक तस्वीर पर आई प्रतिक्रियाओं के साथ व्यवहार किया उसको लेकर भी। लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। किसी ने कहा कि स्मृति ईरानी विरोध पर अपने ट्वीट का जवाब छिपाने वाली पहली केंद्रीय मंत्री बनीं। किसी ने ट्वीट किया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री को भारत की मेडलिस्ट बेटियों के प्रदर्शन से दिक्कत है।
फ़ैक्ट चेक करने वाली एक वेबसाइट के मुहम्मद ज़ुबैर ने स्मृति ईरानी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्रतिक्रियाएँ छिपाई गईं'।
**Hidden Replies** 😒 https://t.co/RchsspAjEO
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 28, 2023
ये प्रतिक्रियाएँ स्मृति ईरानी के एक ट्वीट पर आईं। ईरानी ने वह ट्वीट नये संसद भवन के उद्घाटन के दौरान किया था। उसमें उन्होंने एक तस्वीर को साझा किया था। उस तस्वीर में दिखता है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस फ्रेम में आ गई थीं जब फोटोग्राफर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरें खींच रहे थे। उन्होंने उस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'फोटो बॉम्ब्ड - ! जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता है...।'
उनके इसी ट्वीट पर लोगों ने ख़ूब प्रतिक्रियाएँ दीं। वो प्रतिक्रियाएँ नये संसद भवन के पास ही प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के प्रदर्शन की तस्वीरों के रूप में हैं। सोशल मीडिया यूज़रों ने उन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए स्मृति ईरानी से पूछा था कि क्या महिलाओं का सम्मान इस तरह आपकी सरकार करती है। लेकिन ये प्रतिक्रियाएँ कथित तौर पर छुपा (हाइड) दी गईं।
स्मृति ईरानी ने इस ट्वीट के नीचे आए महिला पहलवानों की तस्वीरों वाले सभी ट्वीट को हाइड कर दिया है. जिन्हें कॉर्नर पर हाइड वाले ऑप्शन के पास क्लिक करके देख सकते हैं. बताइए इन्हें पिटती लड़कियों की तस्वीरें हाइड करने में शर्म भी नहीं आई. ये महिला-एवं बाल विकास मंत्री भी रही हैं. https://t.co/lLiPGdbDE5
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) May 28, 2023
India’s Women & Child development minister, Silly Soul Smriti Irani has problems with images and video of protest held by Indian medalist daughter against his party man for sexual misconduct.
— Shantanu (@shaandelhite) May 28, 2023
What’s her job then? To track Rahul Gandhi’s activities? pic.twitter.com/SGRQX2QbCd
The Women & Child Development minister of the world's largest democracy is hiding the tweets about the assault of female athletes, by her government on the auspicious day of #NewParliamentBuilding inauguration. 🤡🤡 https://t.co/VV6X2aGoF1
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) May 28, 2023
As Wrestlers continue to protest in Delhi, It is not surprising to see @smritiirani, Minister of Women & Child Development ignore protest by wrestler of India and become the first Union Minister to hide her tweet replies on protests. Congratulations on the historic achievement. https://t.co/h9ghLj0F41
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 29, 2023
जु़बैर ने जिस ट्वीट में यह प्रतिक्रिया दी है उसमें स्मृति ने लिखा है, "जैसा कि भारत एशियाई खेल 2018 में चमक रहा है, युवा फोगट_विनेश को अपनी जीत दर्ज करते हुए और भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनते हुए देखना गर्व का क्षण है। ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई।'
बता दें कि महिला पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले स्थान से 3 किमी दूर जंतर-मंतर पर विरोध स्थल पर रविवार को अराजक दृश्य देखा गया। पहलवानों को बसों में धकेल कर अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के अन्य सामानों के साथ खाट, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल छत को हटाकर विरोध स्थल को साफ कर दिया।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें