भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन विराट कोहली ने दिल जीत लिया! वह मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को बधाई देते और मुस्कराते नज़र आए। लेकिन इस तसवीर ने भारत में कई लोगों का दिल तोड़ दिया! वे भारत के मैच हारने और पाकिस्तान के जीतने के बाद से तो नाराज़ पहले ही थे, उन लोगों की रही-सही कसर उन तसवीरों ने पूरा कर दिया जिसमें विराट कोहली बाबर आज़म के साथ नज़र आए।