बीजेपी और कांग्रेस के बीच बीते दिनों 'टूलकिट' को लेकर ख़ासा सियासी युद्ध चला। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने यह 'टूलकिट' जारी किया है और इसमें कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कोरोना के नए वैरिएंट को 'मोदी स्ट्रेन' या 'इंडिया स्ट्रेन' कह कर प्रचारित करें। जबकि कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इस 'टूलकिट' को 'फर्जी' क़रार दिया था और कहा था कि उसने ऐसा कोई 'टूलकिट' नहीं बनाया है।
'टूलकिट' आने से 10 दिन पहले आए ट्विटर थ्रेड में लगभग वैसी ही बातें कैसे?
- सोशल मीडिया
- |
- 25 May, 2021
बीजेपी और कांग्रेस के बीच बीते दिनों 'टूलकिट' को लेकर ख़ासा सियासी युद्ध चला।

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस 'टूलकिट' के स्क्रीनशॉट को शेयर किया था और ट्विटर ने इसे 'मैनिप्युलेटेड' बताया था। इसे लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर से आपत्ति जताई थी।