एलोन मस्क ने ट्विटर बोर्ड के सारे डायरेक्टरों को हटा दिया है। एलोन मस्क अब एकमात्र डायरेक्टर हैं। हालांकि मस्क ने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी का की बात का खंडन किया था। लेकिन उनके खंडन के चंद घंटे बाद यह कार्रवाई सामने आ गई। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी है।
ट्विटरः एलोन मस्क अब एकमात्र डायरेक्टर, सभी को हटाया
- सोशल मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क ने अपने बयानों के विपरीत जाकर ट्विटर बोर्ड के सारे डायरेक्टरों को हटा दिया है। अब वो अकेले डायरेक्टर हैं। मस्क ने हालांकि छंटनी की खबरों का खंडन किया है लेकिन यूएस मीडिया ने दस्तावेजों के आधार पर कहा है कि ट्विटर में छंटनी की आशंका बराबर बनी हुई है।
