ट्विटर पर एक समय था जब ब्लू टिक के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब ऐसी कोई मशक्कत नहीं है। पैसा चुकाइए, मोबाइल नंबर वेरिफाई कराइए और ब्लू टिक आपका होगा। सवाल है कि जब ब्लू टिक के लिए नियम आसान हुआ है तो फिर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर इतना शोर क्यों है?
जानिए, ट्विटर ब्लू टिक के लिए पहले क्या नियम था और अब क्या बदला
- सोशल मीडिया
- |
- 21 Apr, 2023
ट्विटर ब्लू टिक को लेकर सोशल मीडिया पर अजीब सी बहस छिड़ी है। यह बहस इसलिए कि ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए नियम बदले हैं। जानें, यह बदलाव किस रूप में आया है।

ट्विटर ब्लू टिक को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया की बड़ी वजह तो यह है कि ट्विटर ने बड़ी-बड़ी हस्तियों के भी ब्लू टिक हटा दिए हैं। ऐसा उन लोगों के साथ हुआ है जिन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है। अब बिना भुगतान किए ट्विटर का ब्लू टिक नहीं मिलेगा। पैसे चुकाने पर ब्लू टिक के साथ ही लंबे-लंबे ट्वीट, बाद में एडिटिंग जैसी दूसरी कई विशेष सुविधाएँ भी मिलेंगी। यही नया नियम है। पहले प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित लोगों के ट्विटर खाते को सत्यापित किए जाने के तौर पर ब्लू टिक मिलता था। लेकिन अब इसे आम यूज़र भी आसानी से पा सकते हैं।